Friday, 31 July 2020

हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। फाल्ट, ब्रेकडाउन और मरम्मत कार्य के नाम पर शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य ही ठीक से नहीं कराया जाता है। अगर फीडर और ट्रांसफार्मरों पर अच्छी क्वालिटी के सामान लगाए जाएं तो लोगों को काफी हद तक समस्या से निजात मिल जाएगी। बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है। शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में आए दिन फाल्ट, ब्रेक डाउन, ट्रिपिंग, जंपर उडऩे जैसे घटनाओं से होने वाली बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। हर साल सर्दियों में मरम्मत कार्य के नाम पर महाअभियान चलाया जाता है, जिससे कि गर्मियों में लोगों को किसी तरह की शिकायत न हो। इसके बाद भी शहर में अघोषित कटौती हो रही है। निगम की ओर से शहर में बिजली कटौती से लोगों को राहत देने के लिए हर साल करीब 250 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाते हैं, जिससे ट्रांसफॉर्मरों की ओवर लोडिंग को खत्म किया जा सके। इन पर करीब 5 से 7 करोड़ रुपये खर्च होते है। लेकिन फिर भी समस्या वैसी ही है।


Wednesday, 29 July 2020

रक्षाबंधन से पहले छुट्टी में भी राखियों की डाक बांटेगा विभाग

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। रक्षाबंधन के पर्व से पहले दो छुट्टियां होने के बावजूद डाक विभाग राखियों की डाक का वितरण करने की तैयारी कर रहा है।

मंगलवार को डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं जिले के डाकघरों में राखियों की डाक को भी विभाग जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटा हुआ है। रक्षाबंधन 3 अगस्त सोमवार को है। उससे पहले शनिवार को ईद और फिर रविवार की छुट्टी के कारण दो दिन डाक विभाग की छुट्टी रहेगी। राखियां समय पर पहुंचाई जा सके इसके लिए विभाग छुट्टी वाले दिन भी उनके वितरण की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों ही दिन सभी पोस्टमैन को बुलाकर अपने-अपने क्षेत्र में केवल राखी वाली डाक बांटने के कार्य में लगाया जाएगा। डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि इस संबंध में सर्कल कार्यालय से भी कोई आदेश निर्देश एक-दो दिन में आ जाएं। फिलहाल उन आदेशों का इंतजार है। यदि सर्कल कार्यालय से कोई आदेश नहीं आते तो वे अपने स्तर पर जिले में राखियों की डाक छुट्टी वाले दिन भी बंटवाने का प्रबंध करेंगे। लॉकडाउन के दौरान भी डाक विभाग ने अपनी सेवाएं नियमित रूप से जारी रखीं थीं। हालांकि अभी भी हवाई, रेल व बस सेवा पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई हैं, फिर भी डाक विभाग का प्रयास है कि राखियों की डाक को प्राथमिकता के आधार पर बुक करके भेजा जाए ताकि वह अपने गंतव्य पर समय से पहुंच सके। मंगलवार को भी मुख्य डाक घर में राखी डाक की बुकिंग जोरों पर चल रही थी।


Tuesday, 14 July 2020

जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और बल्लभगढ़ का नाम रोशन किया

जैन विद्या मंदिर स्कूल की वर्षा कुमारी ने फरीदाबाद का नाम रोशन किया

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल का परीक्षा परिााम शत प्रतिशत रहा। वर्षा कुमारी ने 486(त्रक्क्र 10) अंक लेकर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान बनाया  वहीं कुल 77 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 12 विद्यार्थियों अनिशा, रिधि, भूमिका, पवन, दिव्यांशी, कृषा,अर्जुन,आकाश आदि विद्यार्थियो ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवावित किया। 31 विद्यार्थियों ने अपना मैरिट में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम उवल किया और सभी विद्यार्थी 70 प्रतिशत से यादा अंक लेकर उर्तीा हुए। संस्था के प्रधान महेश जैन ,प्रधानाचार्य ाीमती रचना अदलखा व प्रबंधक समिति के अय सदस्यों ने सभी बचों, अभिभावकों को और समस्त स्टाफ को शुभकामनाए दी बचों को आगे बढऩे का
संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने सभी का धयवाद किया और उहोंने यही कहा कि इसी प्रकार बचे और स्टाफ़ कड़ी मेहनत करके प्रतिवर्ष शानदार प्रदर्शन करते रहे,विद्यालय का नाम रोशन करते रहें और बचों को भविष्य में भी भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया।

Thursday, 9 July 2020

फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "भारतीय नारी- विविधता में एकता"एक्टिविटी का आयोजन हुआ

फरीदाबाद,8 जुलाई, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। फरीदाबाद जिले व देश मे कोरोना वायरस के स्तर को  बढ़ने से रोकने के लिए सामाजिक संस्थाएं लोगो को जागरूक करने की मुहिम चला रही हैं वहीं फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "विविधता में एकता"  ऑनलाइन एक्टिविटी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मंच की चेयरपर्सन अंबिका  शर्मा जी द्वारा किया गया। अम्बिका जी ने बताया की कोरोना  वायरस के चलते देशवासियों में जागरूकता लाने के लिए हमने इस एक्टिविटी का आयोजन पंचकूला इकाई चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया मनचंदा की संयोजकता में किया किया। हमारे पास भारत के विभिन्न राज्यों से 150 के करीब महिलाओं ने अपनी फोटो भेजी। महिलाओं ने अपनी फोटो पारंपरिक वेशभूषा में भेजी। महिलाएं ऐसी लग रही थी जैसे आसमान से अप्सराएं उतर कर जमीन पर आ गई हों। इसके साथ पुरुष और बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बच्चे प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं थे फिर भी उन्होंने खूबसूरत पारंपरिक वेशभूषा में अपनी फोटो भेजी। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डॉक्टर प्रतिभा हरियाणा स्टेट कमिशन ऑफ चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन रहे जिन्होंने अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया। मॉडल  आर्टिस्ट अल्पना गुप्ता और सतविंदर  कौर (डायरेक्टर ऑफ  बीट जॉन) ने  स्पेशल गेस्ट ऑनर के रूप में शिरकत  की। मोटिवेशनल स्पीकर समाज सेविका रितिका जैन, अदिति भारद्वाज जो राष्ट्रीय मंच चंडीगढ़ इकाई से चेयर पर्सन है और शिवी गौरव महाजन जो मॉडल सोशलिस्ट ह ज्यूरी मेंबर रहे। पुरुष साथियो में भावेश भट्ट गुजरात, धर्म गुरु ज्ञानानंद जी, तरुण निहाल जी, लखन शर्मा जी, राजीव शर्मा जी, संजय शर्मा जी, पण्डित प्रमोद कौशिक जी, संजीव पाण्डेय जी, कृष्णा पाण्डेय जी, महेश शर्मा जी, आफ़ताब मिर्जा जी, लोकेश वर्मा जी इन सब ने पारंपरिक परिधान में अपनी फोटो भेजी। बच्चों में रिधिमा मनचंदा राजवाड़ा परिधान में  रितिषा श्रेयांश सप्रश निमिष  गुप्ता एकता गौर शामिल थे। मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी ने लाइव फेसबुक आकर पंचकूला चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया के साथ सभी विजेताओं के नाम घोषित किए। टॉप ट्वेंटी को सुपर अवार्ड से नवाजा गया। मृदुला प्रिंसेस राजस्थान सुमन वर्मा पंजाब ज्योति सैनी पंजाब गीतू  जैन साउथ इंडिया रेशमा गुजरात मनप्रीत कौर पंजाब मीना तिवारी वेस्ट बंगाल सोनिया शर्मा पंजाब तमन्ना महाजन साउथ इंडिया सुप्रना  बर्मन वेस्ट बंगाल कमलजीत कौर पंजाब  रचना तनेजा दिल्ली वैशाली महाराष्ट्र डॉक्टर कमल जयसवाल महाराष्ट्र परम डांगी हरियाणा विजय नेगी हिमाचल उषा गर्ग राजस्थान गीतांजलि पंजाब रेखा हरियाणा यह सभी टॉप ट्वेंटी में रहे। निधि प्रिंसेस हरियाणा, सुरभि मिनेरिया प्रिंसेस राजस्थान भारती ठाकुर सभी तीसरे स्थान पर रहे। रंजीत कौर प्रिंसेस पंजाब, ज्योति यादव प्रिंसेस महाराष्ट्र, भारती गौर  प्रिंसेस राजस्थान दूसरे  स्थान पर रहे।प्रथम स्थान पर सुमन आहूजा प्रिंसेस सिक्किम, जानवी बंसल प्रिंसेस गोवा,महक वशिष्ठ प्रिंसेस साउथ इंडिया प्रथम स्थान पर रहे। शालू गुप्ता को खूबसूरत अंदाज में  भारतीय नारी रत्न अवार्ड से नवाजा गया। सभी पार्टिसिपेंट्स को ई - सर्टिफिकेट के द्वारासम्मानित किया गया सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी और संयोजक डिंपल जी सोनिया जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं

Wednesday, 8 July 2020

हरियाणा सरकार व बैंकर्स समिति द्वारा किसानों को पशुपालन व डेयरी उत्पाद के लिए क्रेडिट कार्ड देने की योजना बनाई।

फरीदाबाद, 8 जुलाई, नितिन बंसल। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिए आसान लोन की योजना बनाई है यह योजना फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में पशु कल्याण एवं डेयरी विकास विभाग भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा के तत्वावधान में जिला के विभिन्न ब्लॉक में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को स्थानीय जिला अग्रणी कार्यालय ने पशु कल्याण एवं डेरी विकास विभाग के सहयोग से तिगांव ब्लॉक के गांव सदपुरा में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया सहायक महाप्रबंधक अनीता मोहंती रही। उन्होंने पशुपालको को आश्वस्त किया कि जिला में बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाएं पशुपालकों को पशु क्रेडिट योजना में आसान दस्तावेजों तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के  नियमानुसार पशु क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रही हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीणा मलिक ने ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सक की संख्या तथा कार्य क्षेत्र, एवं ब्लॉक में उपलब्ध दुधारू पशुओं के संबंध में कैम्प में उपस्थित पशु पालको को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने तिगावं ब्लॉक में दुग्ध  संसाधन  एवं  डेरी विकास  के संबंध में भावी  संभावना के बारे में भी बताया। मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी कार्यालय डॉ अलभ्य मिश्रा ने कैम्प में उपस्थित लोगों को पशु क्रेडिट कार्ड की स्कीम में संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख 60 हजार रुपये की धनराशि तक के ऋण के लिए कोई भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के  नियमानुसार लेन-देन करने पर पर केवल 4 प्रतिशत  ब्याज पर तीन लाख रूपये की धनराशि तक पशु रखरखाव के लिए  क्रेडिट कार्ड के प्राप्त की जा सकती है। बैंकों द्वारा पशु क्रेडिट कार्ड हेतु प्रदत स्वीकृति ऋण पत्रों पर पशुओं का चिकित्सा प्रमाण तथा बीमा संबंधी दस्तावेज पशुपालन विभाग द्वारा बैंकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। कैंप में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे। कैंप के दौरान पशु किसान  क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए  400  आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कैंप में गांव सतपुरा के सरपंच श्री शिवकुमार ने समस्त अधिकारियों तथा आगंतुकों का धन्यवाद किया। उन्होंने गांव में सभी पात्र किसानों का पशु रखरखाव बारे क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस योजना से किसानों को विशेष राहत मिली।

हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली क...