बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। फाल्ट, ब्रेकडाउन और मरम्मत कार्य के नाम पर शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य ही ठीक से नहीं कराया जाता है। अगर फीडर और ट्रांसफार्मरों पर अच्छी क्वालिटी के सामान लगाए जाएं तो लोगों को काफी हद तक समस्या से निजात मिल जाएगी। बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है। शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में आए दिन फाल्ट, ब्रेक डाउन, ट्रिपिंग, जंपर उडऩे जैसे घटनाओं से होने वाली बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। हर साल सर्दियों में मरम्मत कार्य के नाम पर महाअभियान चलाया जाता है, जिससे कि गर्मियों में लोगों को किसी तरह की शिकायत न हो। इसके बाद भी शहर में अघोषित कटौती हो रही है। निगम की ओर से शहर में बिजली कटौती से लोगों को राहत देने के लिए हर साल करीब 250 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाते हैं, जिससे ट्रांसफॉर्मरों की ओवर लोडिंग को खत्म किया जा सके। इन पर करीब 5 से 7 करोड़ रुपये खर्च होते है। लेकिन फिर भी समस्या वैसी ही है।
Friday, 31 July 2020
Wednesday, 29 July 2020
रक्षाबंधन से पहले छुट्टी में भी राखियों की डाक बांटेगा विभाग
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। रक्षाबंधन के पर्व से पहले दो छुट्टियां होने के बावजूद डाक विभाग राखियों की डाक का वितरण करने की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं जिले के डाकघरों में राखियों की डाक को भी विभाग जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटा हुआ है। रक्षाबंधन 3 अगस्त सोमवार को है। उससे पहले शनिवार को ईद और फिर रविवार की छुट्टी के कारण दो दिन डाक विभाग की छुट्टी रहेगी। राखियां समय पर पहुंचाई जा सके इसके लिए विभाग छुट्टी वाले दिन भी उनके वितरण की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों ही दिन सभी पोस्टमैन को बुलाकर अपने-अपने क्षेत्र में केवल राखी वाली डाक बांटने के कार्य में लगाया जाएगा। डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि इस संबंध में सर्कल कार्यालय से भी कोई आदेश निर्देश एक-दो दिन में आ जाएं। फिलहाल उन आदेशों का इंतजार है। यदि सर्कल कार्यालय से कोई आदेश नहीं आते तो वे अपने स्तर पर जिले में राखियों की डाक छुट्टी वाले दिन भी बंटवाने का प्रबंध करेंगे। लॉकडाउन के दौरान भी डाक विभाग ने अपनी सेवाएं नियमित रूप से जारी रखीं थीं। हालांकि अभी भी हवाई, रेल व बस सेवा पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई हैं, फिर भी डाक विभाग का प्रयास है कि राखियों की डाक को प्राथमिकता के आधार पर बुक करके भेजा जाए ताकि वह अपने गंतव्य पर समय से पहुंच सके। मंगलवार को भी मुख्य डाक घर में राखी डाक की बुकिंग जोरों पर चल रही थी।
Tuesday, 14 July 2020
जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और बल्लभगढ़ का नाम रोशन किया
Thursday, 9 July 2020
फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "भारतीय नारी- विविधता में एकता"एक्टिविटी का आयोजन हुआ
Wednesday, 8 July 2020
हरियाणा सरकार व बैंकर्स समिति द्वारा किसानों को पशुपालन व डेयरी उत्पाद के लिए क्रेडिट कार्ड देने की योजना बनाई।
हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली क...
-
बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी में उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी) । बल्लभगढ़ सह...