Friday, 31 July 2020

हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। फाल्ट, ब्रेकडाउन और मरम्मत कार्य के नाम पर शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य ही ठीक से नहीं कराया जाता है। अगर फीडर और ट्रांसफार्मरों पर अच्छी क्वालिटी के सामान लगाए जाएं तो लोगों को काफी हद तक समस्या से निजात मिल जाएगी। बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है। शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में आए दिन फाल्ट, ब्रेक डाउन, ट्रिपिंग, जंपर उडऩे जैसे घटनाओं से होने वाली बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। हर साल सर्दियों में मरम्मत कार्य के नाम पर महाअभियान चलाया जाता है, जिससे कि गर्मियों में लोगों को किसी तरह की शिकायत न हो। इसके बाद भी शहर में अघोषित कटौती हो रही है। निगम की ओर से शहर में बिजली कटौती से लोगों को राहत देने के लिए हर साल करीब 250 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाते हैं, जिससे ट्रांसफॉर्मरों की ओवर लोडिंग को खत्म किया जा सके। इन पर करीब 5 से 7 करोड़ रुपये खर्च होते है। लेकिन फिर भी समस्या वैसी ही है।


Wednesday, 29 July 2020

रक्षाबंधन से पहले छुट्टी में भी राखियों की डाक बांटेगा विभाग

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। रक्षाबंधन के पर्व से पहले दो छुट्टियां होने के बावजूद डाक विभाग राखियों की डाक का वितरण करने की तैयारी कर रहा है।

मंगलवार को डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं जिले के डाकघरों में राखियों की डाक को भी विभाग जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटा हुआ है। रक्षाबंधन 3 अगस्त सोमवार को है। उससे पहले शनिवार को ईद और फिर रविवार की छुट्टी के कारण दो दिन डाक विभाग की छुट्टी रहेगी। राखियां समय पर पहुंचाई जा सके इसके लिए विभाग छुट्टी वाले दिन भी उनके वितरण की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों ही दिन सभी पोस्टमैन को बुलाकर अपने-अपने क्षेत्र में केवल राखी वाली डाक बांटने के कार्य में लगाया जाएगा। डाक अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि इस संबंध में सर्कल कार्यालय से भी कोई आदेश निर्देश एक-दो दिन में आ जाएं। फिलहाल उन आदेशों का इंतजार है। यदि सर्कल कार्यालय से कोई आदेश नहीं आते तो वे अपने स्तर पर जिले में राखियों की डाक छुट्टी वाले दिन भी बंटवाने का प्रबंध करेंगे। लॉकडाउन के दौरान भी डाक विभाग ने अपनी सेवाएं नियमित रूप से जारी रखीं थीं। हालांकि अभी भी हवाई, रेल व बस सेवा पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई हैं, फिर भी डाक विभाग का प्रयास है कि राखियों की डाक को प्राथमिकता के आधार पर बुक करके भेजा जाए ताकि वह अपने गंतव्य पर समय से पहुंच सके। मंगलवार को भी मुख्य डाक घर में राखी डाक की बुकिंग जोरों पर चल रही थी।


Tuesday, 14 July 2020

जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और बल्लभगढ़ का नाम रोशन किया

जैन विद्या मंदिर स्कूल की वर्षा कुमारी ने फरीदाबाद का नाम रोशन किया

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल का परीक्षा परिााम शत प्रतिशत रहा। वर्षा कुमारी ने 486(त्रक्क्र 10) अंक लेकर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान बनाया  वहीं कुल 77 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 12 विद्यार्थियों अनिशा, रिधि, भूमिका, पवन, दिव्यांशी, कृषा,अर्जुन,आकाश आदि विद्यार्थियो ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवावित किया। 31 विद्यार्थियों ने अपना मैरिट में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम उवल किया और सभी विद्यार्थी 70 प्रतिशत से यादा अंक लेकर उर्तीा हुए। संस्था के प्रधान महेश जैन ,प्रधानाचार्य ाीमती रचना अदलखा व प्रबंधक समिति के अय सदस्यों ने सभी बचों, अभिभावकों को और समस्त स्टाफ को शुभकामनाए दी बचों को आगे बढऩे का
संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने सभी का धयवाद किया और उहोंने यही कहा कि इसी प्रकार बचे और स्टाफ़ कड़ी मेहनत करके प्रतिवर्ष शानदार प्रदर्शन करते रहे,विद्यालय का नाम रोशन करते रहें और बचों को भविष्य में भी भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया।

Thursday, 9 July 2020

फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "भारतीय नारी- विविधता में एकता"एक्टिविटी का आयोजन हुआ

फरीदाबाद,8 जुलाई, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। फरीदाबाद जिले व देश मे कोरोना वायरस के स्तर को  बढ़ने से रोकने के लिए सामाजिक संस्थाएं लोगो को जागरूक करने की मुहिम चला रही हैं वहीं फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "विविधता में एकता"  ऑनलाइन एक्टिविटी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मंच की चेयरपर्सन अंबिका  शर्मा जी द्वारा किया गया। अम्बिका जी ने बताया की कोरोना  वायरस के चलते देशवासियों में जागरूकता लाने के लिए हमने इस एक्टिविटी का आयोजन पंचकूला इकाई चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया मनचंदा की संयोजकता में किया किया। हमारे पास भारत के विभिन्न राज्यों से 150 के करीब महिलाओं ने अपनी फोटो भेजी। महिलाओं ने अपनी फोटो पारंपरिक वेशभूषा में भेजी। महिलाएं ऐसी लग रही थी जैसे आसमान से अप्सराएं उतर कर जमीन पर आ गई हों। इसके साथ पुरुष और बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बच्चे प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं थे फिर भी उन्होंने खूबसूरत पारंपरिक वेशभूषा में अपनी फोटो भेजी। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डॉक्टर प्रतिभा हरियाणा स्टेट कमिशन ऑफ चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन रहे जिन्होंने अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया। मॉडल  आर्टिस्ट अल्पना गुप्ता और सतविंदर  कौर (डायरेक्टर ऑफ  बीट जॉन) ने  स्पेशल गेस्ट ऑनर के रूप में शिरकत  की। मोटिवेशनल स्पीकर समाज सेविका रितिका जैन, अदिति भारद्वाज जो राष्ट्रीय मंच चंडीगढ़ इकाई से चेयर पर्सन है और शिवी गौरव महाजन जो मॉडल सोशलिस्ट ह ज्यूरी मेंबर रहे। पुरुष साथियो में भावेश भट्ट गुजरात, धर्म गुरु ज्ञानानंद जी, तरुण निहाल जी, लखन शर्मा जी, राजीव शर्मा जी, संजय शर्मा जी, पण्डित प्रमोद कौशिक जी, संजीव पाण्डेय जी, कृष्णा पाण्डेय जी, महेश शर्मा जी, आफ़ताब मिर्जा जी, लोकेश वर्मा जी इन सब ने पारंपरिक परिधान में अपनी फोटो भेजी। बच्चों में रिधिमा मनचंदा राजवाड़ा परिधान में  रितिषा श्रेयांश सप्रश निमिष  गुप्ता एकता गौर शामिल थे। मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी ने लाइव फेसबुक आकर पंचकूला चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया के साथ सभी विजेताओं के नाम घोषित किए। टॉप ट्वेंटी को सुपर अवार्ड से नवाजा गया। मृदुला प्रिंसेस राजस्थान सुमन वर्मा पंजाब ज्योति सैनी पंजाब गीतू  जैन साउथ इंडिया रेशमा गुजरात मनप्रीत कौर पंजाब मीना तिवारी वेस्ट बंगाल सोनिया शर्मा पंजाब तमन्ना महाजन साउथ इंडिया सुप्रना  बर्मन वेस्ट बंगाल कमलजीत कौर पंजाब  रचना तनेजा दिल्ली वैशाली महाराष्ट्र डॉक्टर कमल जयसवाल महाराष्ट्र परम डांगी हरियाणा विजय नेगी हिमाचल उषा गर्ग राजस्थान गीतांजलि पंजाब रेखा हरियाणा यह सभी टॉप ट्वेंटी में रहे। निधि प्रिंसेस हरियाणा, सुरभि मिनेरिया प्रिंसेस राजस्थान भारती ठाकुर सभी तीसरे स्थान पर रहे। रंजीत कौर प्रिंसेस पंजाब, ज्योति यादव प्रिंसेस महाराष्ट्र, भारती गौर  प्रिंसेस राजस्थान दूसरे  स्थान पर रहे।प्रथम स्थान पर सुमन आहूजा प्रिंसेस सिक्किम, जानवी बंसल प्रिंसेस गोवा,महक वशिष्ठ प्रिंसेस साउथ इंडिया प्रथम स्थान पर रहे। शालू गुप्ता को खूबसूरत अंदाज में  भारतीय नारी रत्न अवार्ड से नवाजा गया। सभी पार्टिसिपेंट्स को ई - सर्टिफिकेट के द्वारासम्मानित किया गया सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी और संयोजक डिंपल जी सोनिया जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं

Wednesday, 8 July 2020

हरियाणा सरकार व बैंकर्स समिति द्वारा किसानों को पशुपालन व डेयरी उत्पाद के लिए क्रेडिट कार्ड देने की योजना बनाई।

फरीदाबाद, 8 जुलाई, नितिन बंसल। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिए आसान लोन की योजना बनाई है यह योजना फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में पशु कल्याण एवं डेयरी विकास विभाग भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा के तत्वावधान में जिला के विभिन्न ब्लॉक में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को स्थानीय जिला अग्रणी कार्यालय ने पशु कल्याण एवं डेरी विकास विभाग के सहयोग से तिगांव ब्लॉक के गांव सदपुरा में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया सहायक महाप्रबंधक अनीता मोहंती रही। उन्होंने पशुपालको को आश्वस्त किया कि जिला में बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाएं पशुपालकों को पशु क्रेडिट योजना में आसान दस्तावेजों तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के  नियमानुसार पशु क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रही हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीणा मलिक ने ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सक की संख्या तथा कार्य क्षेत्र, एवं ब्लॉक में उपलब्ध दुधारू पशुओं के संबंध में कैम्प में उपस्थित पशु पालको को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने तिगावं ब्लॉक में दुग्ध  संसाधन  एवं  डेरी विकास  के संबंध में भावी  संभावना के बारे में भी बताया। मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी कार्यालय डॉ अलभ्य मिश्रा ने कैम्प में उपस्थित लोगों को पशु क्रेडिट कार्ड की स्कीम में संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख 60 हजार रुपये की धनराशि तक के ऋण के लिए कोई भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के  नियमानुसार लेन-देन करने पर पर केवल 4 प्रतिशत  ब्याज पर तीन लाख रूपये की धनराशि तक पशु रखरखाव के लिए  क्रेडिट कार्ड के प्राप्त की जा सकती है। बैंकों द्वारा पशु क्रेडिट कार्ड हेतु प्रदत स्वीकृति ऋण पत्रों पर पशुओं का चिकित्सा प्रमाण तथा बीमा संबंधी दस्तावेज पशुपालन विभाग द्वारा बैंकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। कैंप में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे। कैंप के दौरान पशु किसान  क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए  400  आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कैंप में गांव सतपुरा के सरपंच श्री शिवकुमार ने समस्त अधिकारियों तथा आगंतुकों का धन्यवाद किया। उन्होंने गांव में सभी पात्र किसानों का पशु रखरखाव बारे क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस योजना से किसानों को विशेष राहत मिली।

Thursday, 4 June 2020

अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ न डालें निजी स्कूल : सुमित गौड़


लॉकडाउन की मार झेल रहे अभिभावकों को राहत दे सरकार 
निजी स्कूलों की लूट में शामिल है भाजपा सरकार : सुमित गौड

फरीदाबाद,नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर लॉकडाउन पीरियड की फीस मांगने का दबाव बनाने लग गए है, जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने इन स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरूवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला कांग्र्रेस की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व युवा समाजसेवी अमित कक्कड़ ने एकजुट होकर रणनीति बनाई और तय किया कि निजी स्कूलों की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधकों से दो महीने के लॉक डाउन पीरीयड की फीस अभिभावकों से न वसूलने की मांग करेगी। यहां जारी प्रेस बयान में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, नवनिर्वाचित महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व युवा समाजसेवी अमित कक्कड़ आदि कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी करने के बावजूद भी प्रदेश की भाजपा सरकार अभिभावकों को राहत देने में नाकाम रही है। लॉकडाउन पीरियड में बेरोजगारी की मार झेल रहे अभिभावकों पर बार-बार नए कानून लागू कर निजी स्कूलों की लूट को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ढाई महीने से लोग अपने घरों में कैद हैं, खाने के लाले पड़े हुए हैं, मगर प्रदेश की मनोहर सरकार अभिभावकों की फीस माफ करने में एक निर्णय नहीं ले पा रही है। असल में सरकार दोनों हाथों में लड्डू लेकर चलना चाह रही है, जोकि संभव नहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों से भी मानवता के नाते आग्रह किया कि इस कोरोना महामारी में जहां लोगों के पास काम-धंधे न रहे हैं, अभिभावकों का ध्यान रखें और उनका सहयोग करें। वह मानते है कि स्कूलों के भी अपने खर्चे होते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन पीरियड में स्कूलों के ट्रंासपोर्ट, स्टाफ, बिजली बिल एवं अन्य कई खर्चे कम हुए हैं इसलिए वह अभिभावकों के साथ समन्वय बनाएं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जब पिछले ढाई महीने से स्कूल ही बंद है, तो फीस देने का कोई मतलब ही नहीं बनता। सरकार ने ऑनलाइन का सुझाव देकर स्कूलों को लूट का तरीका बताया है। मगर, उन गरीब अभिभावकों के बारे में भी सोचे, जो अपने घरों में फसे हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की, कि कोई भी स्कूल उनके साथ अन्याय करता है, तो वह उनसे संपर्क करें ताकि ऐसे स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ मिलकर निजी स्कूलों को खुली लूट नहीं करने दी जाएगी। अभी देखने में आ रही है कि कुछ प्राईवेट स्कूल सरकारी आदेशों की धज्जियां भी खुलकर उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। फीस बढ़ाकर ली जा रही है और प्राईवेट पब्लिशर्स की किताबें जबरन छात्रों पर थोपी जा रही है। जबकि सरकार द्वारा सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्कूलों के इस तानाशाही फैसले का विरोध करती है और अभिभावकों के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

कोरोना मामलों को रोकने के लिए जिला उपायुक्त द्वारा फरीदाबाद 123 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

फरीदाबाद, 4 जून, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। फरीदाबाद में बढ़ते कोरो ना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए व उपायुक्त यशपाल ने जिला में कंटेनमेंट जोन की सूची संशोधित की है, जिसके तहत नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किए हैं। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर 1000 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया है।  जिलाधीश ने बताया की पहले घोषित 59 कंटेनमेंट जोन के अलावा 64 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये हैं, जिसमें कंटेनमेंट जोन के नियम लागू होंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-1 में डबुआ कॉलोनी , कंटेनमेंट जोन-2 में एनआईटी एक ब्लॉक ए, बी ,सी, डी, एनआईटी दो ब्लॉक जी, एल कंटेनमेंट जोन-3 में सेक्टर 28 में प्लॉट नंबर 682पी से 889 पी, 835 पी से 905 पी, 817 पी से 834 पी, 851 पी से 876 पी ,781 पी से 816 पी, प्लॉट नंबर 972 पी से 984  984 पी सेक्टर 28,  कंटेनमेंट जोन-4 की बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, कंटेनमेंट जोन-5 में जहाज कॉलोनी ब्लॉक बी, गली नंबर 6 में मकान नंबर 1945 से 1954, मकान नंबर 2020 वाली गली, न्यू जनता कॉलोनी, मकान नंबर 1415 वाली गली न्यू जनता कॉलोनी, कंटेनमेंट जोन-6 की में गली नंबर 2 मुजेसर मेन मार्केट रोड गोयल कॉलोनी,  कोहली मोहल्ला मुजेसर, कंटेनमेंट जोन-7 मे ग्रीन फील्ड कॉलोनी में प्लॉट नंबर 2730 से 2741, 2742 से 2753, प्लॉट नंबर 965 से 976, 1088 से 1096, प्लॉट नंबर 746 से 770, 771 से 783 और 807 से 827, प्लॉट नंबर 2449 से 2446 और 2467 से 2486, कंटेनमेंट जोन-8 मे संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में मकान नंबर 9470 गली नंबर 294, 295 नियर गोछी ड्रेन, मकान नंबर 9491, गली नंबर 295, दुकान नंबर 8810 नजदीक गली नंबर 285, गोयल ट्रेडिंग एंड वर्कशॉप प्लॉट नंबर एफ12 माइक्रोटेक इंडस्ट्रीज गोछी, गली नंबर 36, प्लॉट नंबर 1499 गली नंबर 39, 33 फुट रोड, गली नंबर 34 संजय कॉलोनी, सेक्टर 23 फरीदाबाद, जय बालाजी मेडिकल स्टोर और जय श्री राम स्वीट्स के पीछे वाली पॉकेट सारण स्कूल रोड, 33 फीट रोड वाली पॉकेट एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे लूकस कंपनी ब्लॉक ई, निम्स हॉस्पिटल के पीछे एचडीएफसी एटीएम संजय कॉलोनी, मकान नंबर 202 सेक्टर 23ए, गली नंबर 1 मधुबन रेस्टोरेंट के पीछे पंजाब रोलिंग मिल चौक सेक्टर 23, गली नंबर 251 ब्लॉक एफ, सेक्टर 23, गली नंबर 55 ब्लॉक ए संजय कॉलोनी, सेक्टर 23, कंटेनमेंट जोन-9 में सेक्टर 23 ए और संजय कॉलोनी सेक्टर 23 मैं मकान नंबर 1235, सेक्टर 23 ए, पार्क और मार्केट के सामने, मकान नंबर 1648 सेक्टर 23ए, मकान नंबर 1353 सेक्टर 23 ए, फाउंटेन पार्क के सामने, दुकान नंबर 48, गली नंबर 8 रॉयल प्रॉपर्टीज 22 फिट मेन रोड संजय कॉलोनी और दुकान नंबर 13 गली नंबर 3 मोहर लेडीज टेलर 22 फीट रोड संजय कॉलोनी का एरिया शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-10 में सेक्टर 62 के  प्लॉट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961पी, 1962 से 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087पी, 2935 से 2937 पी, 2980 पी से 2982,  कंटेनमेंट जोन-11  में आदर्श कॉलोनी का एरिया नजदीक मुल्ला होटल  दुकान नंबर J-1 सुमित ट्रेडर्स फरीदाबाद उड़ीसा बी एस टेंपो सर्विस,  शॉप नंबर आर 370 बत्रा किराना स्टोर के सामने वैष्णो देवी मंदिर, दुकान नंबर 303, और मकान नंबर 159 बाल्मीकि गली सेंट्रल वाटर वर्क्स कमीशन, का एरिया शामिल किया गया है।
इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन-12 में सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान नंबर 288 से 701 और ब्लॉक 874 से 979, कंटेनमेंट जोन-14 की में गाँव फतेहपुर चंदीला में अधिवक्ता सुखवीर सिंह, फिरे चंदीला, विजय चंदीला, और पंचायत भवन का एरिया, कंटेनमेंट जोन-14 की सूची में गाँव मोहला का एरिया शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-15 में गांव सीही, कंटेनमेंट जोन-16 की सूची में शिव शारदा कॉलोनी, बल्लभगढ़, कंटेनमेंट जोन-17 में मवई रोड से शिव मंदिर, शिव मंदिर से महिंद्रा बिल्डिंग मटेरियल शॉप, तिलपत, सेक्टर-91, कंटेनमेंट जोन-18 में सेक्टर-10 में प्लाट नं. 996 से 966, प्लाट नं. 739 से 759 सेक्टर-10, कंटेनमेंट जोन-19 में इंद्रा कॉलोनी सेक्टर-5, कंटेनमेंट जोन-20 की सूची में ऑटो पिन झुग्गी नाले के पास रेलवे रोड के बीच और सेक्टर डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-22 और 24, कंटेनमेंट जोन-21 की सूची में प्लाट नं. 8 पी से 21 पी, 75 पी से 90 पी, 91 पी से 114 पी, 161 पी से 198 पी और प्लाट नं. 168 पी से 175, 183 से 191 पी, 215 पी से 218, 235 से 238 पी, 116 पी से 141 पी, सेक्टर 14, कंटेनमेंट जोन-22 की सूची में सेक्टर-7 में प्लाट नंबर 687 पी से 699 पी, 834 पी से 853, 714 पी से 727 पी, सेक्टर डिवाइडिंग रोड सेक्टर 7-8, प्लाट नं. 780 पी से 803 पी, प्लाट नं. 2321 से 2334, 2269 से 2275, 2362 से 2371, 2399 से 2412, कंटेनमेंट जोन-23 में गाँव मवई में साईं कॉलोनी, फायरिंग रेंज रोड, साईं मंदिर रोड, छाय्न्सा डिस्ट्रीबिउट्री का एरिया शामिल किया गया है।
कंटेनमेंट जोन-24 में खेडी कलां रोड के साथ वाले हिस्से पर वर्तमान दुकान के बीच खेरी कलां सड़क के खिंचाव पर विद्यमान संरचना, जैसे कि कृष्णा डेयरी और जय माँ दुर्गे निर्माण सामग्री की दुकान, इंद्रा कॉलोनी खेडी पुल के पास को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-25 की सूची में नचौली रोड के साथ सेक्टर 87-88 की डिवाइडिंग रोड, विकास नगर और हनुमान नगर कॉलोनी सेक्टर 87 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-26 में सरस्वती स्कूल और श्री चौधरी के अधविकसित प्लाट के बीच का हिस्सा (हिमालय स्कूल वाली पॉकेट और एयर फोर्स नाला के बीच का आंशिक इलाका), अग्रवाल स्कूल वाली गली (देवेश अग्रवाल अधिवक्ता के घर से लेकर गली नंबर 1, 5 एवं 5-1 खुशी सिलाई सेंटर तक) सरस्वती स्कूल, संजय एन्क्लेव, पर्वतिया कॉलोनी (मस्जिद वाला इलाका) को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-27 की सूची में जवाहर कॉलोनी और प्रेस कॉलोनी के बीच वाला 22 फीट रोड को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-28 की सूची में मिल्हार्ड कॉलोनी साउथ, बाटा फ्लाईओवर रोड को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-29 की सूची में जैन कॉलोनी गली नं. 6 एफसीए-101 से 161, मोहना रोड, जैन विद्या मंदिर स्कूल से लेकर पार्क व बैंक तक, मुकेश कॉलोनी रोड (आकाश सिनेमा से एफसीए-101) तक को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-30 की सूची में गाँव डीग और प्रह्लादपुर माजरा डीग को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-31 की सूची में एनएच-5 में ब्लॉक सी व डी शहीद भगत सिंह मार्ग और सुखदेव सिंह मार्ग के बीच को शामिल किया गया है।
कंटेनमेंट जोन-32 की सूची में गाँव पल्ला में जगराम सरपंच कॉलोनी, मीठापुर-पल्ला रोड के बीच, अगवानपुर रोड, सेहतपुर चैक एवं सेहतपुर पुल वाला रोड एवं पल्ला गाँव, गली नंबर 6 चौहान कॉलोनी वेद राम कॉलोनी पल्ला को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-33 की सूची में सेक्टर 16 में प्लाट नं 513 पी से 547 पी, 548 पी से 573 पी और प्लाट नं 712 से 722, 574 पी से 592, 306 से 327 पी और ग्रीन बेल्ट 60 फीट रोड में प्लाट नं. 149 पी से 163 पी, प्लाट नं. 849 से 859 पी से 880 पी, 904 से 907 पी, 860 से 879 पी, प्लॉट नंबर 513 पी से 524 और 502 से 512 प्लॉट नंबर 2191 पी से 2208 पी का एरिया शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-34 की सूची में भारत कॉलोनी के कर्नल विहार पार्ट-2, देवीलाल डेरी, सैनी पब्लिक स्कूल और जगदीश जनरल स्टोर, 35 फीट रोड विकास नगर, कंटेनमेंट जोन-35 की सूची में सेक्टर 49 नियर एक्स सैनिक कॉलोनी में प्लाट नं 4089 से 4100, 4067 से 4088, 4043 से 4066, 4411सी से 4427, 4101 से 4132, 4133 से 4166 व आई.पी. कॉलोनी को शामिल किया गया है, कंटेनमेंट जोन-36 की सूची में सेक्टर-55 में प्लाट नं. 553 से 594, 595 से 611, 538 से 552 एवं पार्क, प्लॉट नंबर 1296 पी से 1310 पी और 1289 से 1277 पी, मिट्टी वाले पार्क के सामने वाली गली शिव मंदिर गली गवर्नमेंट मॉडल सीनियर संस्कार स्कूल, कंटेनमेंट जोन-37 की सूची में गाँव बहादुरपुर की फिरनी, बहादुरपुर बदरौला लिंक रोड, धानी, कंटेनमेंट जोन-38 की सूची में भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ में दुकान नं. 207, मकान नं. 346, 341, 339, 338 बोहरा पब्लिक स्कूल के पीछे, कंटेनमेंट जोन-39 की सूची में ईस्ट चावला कॉलोनी बल्लभगढ़, 22 फीट रोड पर मकान नं. 960, लौरेल किड्स स्कूल, मकान नं. 889, 960, 22 फीट रोड के बीच में पुलिस स्टेशन के बीच में मकान नं. डी 186, डी 61, डी 243, कंटेनमेंट जोन-40 की सूची में सेक्टर 3 के 36 गज वाले पॉकेट में प्लाट नं. 5499, हर्तिमा पब्लिक स्कूल, मकान नं. 5346, 5481, कंटेनमेंट जोन-41 की सूची में सेक्टर 23 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नं. 997, 552, 494, 440, 1014, 1013, कंटेनमेंट जोन-42 की सूची में ऊँचा गाँव बल्लभगढ़ में साहुपुरा रोड के आस पास का एरिया, कंटेनमेंट जोन-43 की सूची में सेक्टर 37 के प्लाट नं. 1121 से 1135 पी, 1122 से 1137 पी, कंटेनमेंट जोन-44 की सूची में सूरजकुंड के पीछे इबिजा टाउन का टावर सी, कंटेनमेंट जोन-45 की सूची में भूड कॉलोनी का एरिया शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन नंबर 46 में गांव गौंछी, कंटेनमेंट नंबर 47 में खुराना स्टील कटर वाली गली तथा नेहरू मैदान, कंटेनमेंट नंबर 48 में रामनगर में बाटा फलाईओवर से उतर दिशा का रिहायशी क्षेत्र जो हाईवे व रेलवे लाइन के बीच में है, को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट नंबर 49 में प्लाट नंबर 13 से सेक्टर 30 व सेक्टर 31 के बीच का एरिया, ब्लाक 5 से प्लाट नंबर एक, ब्लाक 10 से पार्क रोड तथा स्प्रिंग फील्ड कालोनी तथा कंटेनमेंट नंबर 50 में बसेलवा कालोनी में दोस्त प्रिटिंग प्रेस, केडी ट्रेडिंग, अग्रवाल बेकरी का एरिया शामिल किया गया है। 
जिलाधीश यशपाल ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन नम्बर 51 में पंचशील कालोनी में बसन्तपुर रोड़ पर गुप्ता पेंट्स और हार्डवेयर कलोनी, कन्टेनमेंट जोन 52 में अजरौंदा में चक्की वाली गली, जाट चैपाल, मण्डी मार्किट वाली गली, एस डी मॉडल स्कूल का एरिया, कन्टेनमेंट जोन 53 में गांव महावतपुर, कन्टेनमेंट जोन 54 में सैक्टर-82 में प्लाट नंबर एन-2-12ए, 12 से एन-2-19 और एन-2-02 एन-2-11, एन-ब्लॉक, बीपीटीपी पार्कलैंड, कन्टेनमेंट जोन 55 में सैक्टर-20 में रेलवे के साथ फ्रैंड्स कालोनी में गर्ग जनरल स्टोर तक और एचडीएफसी एटीएम और राजू किरयाना स्टोर तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन 56 में गांव नरियाला में, कन्टेनमेंट जोन 57 में प्लाट नंबर 676पी से 688पी, 697पी से 687पी तक, कन्टेनमेंट जोन 58 में सैक्टर-29 के प्लाट नंबर 289पी से 304पी तक, कन्टेनमेंट जोन 59 में तिलपत की हरकेश कालोनी में गली नंबर-4 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन 60 में बसेलवा कालोनी की गली नम्बर-12 और चुंगी रोड़ से शुरू होकर बाईपास पर खुले मैदान पर तथा पुरानी चुंगी रोड़ से गली नम्बन-13 में आखिरी तक, कन्टेनमेंट जोन -61 में गली नम्बर-1 में मुजेसर मुख्य मार्ग का क्षेत्र, कन्टेनमेंट जोन-62 में सैक्टर-52 की गली बृजवासी मिठाई वाली, में ब्लॉक-ए, पर्वतीय कालोनी का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-63 में सैक्टर-88 में टावर टी-11-आरपीएस सवाना का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-64 में सैक्टर-48 में टावर टी-6, लेकव्यू अर्पाटमेंट का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-65 में सैक्टर-49 सैनिक कालोनी में प्लाट नंबर-1313 से 1133 तथा प्लाट नंबर-1163 व पार्क के बीच का एरिया, प्लाट नंबर 1134 से 1144 तथा 1151 से 1162 डी ब्लॉक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-66 में गांव मेवला महाराजपुर, कन्टेनमेंट जोन-67 सैक्टर-20-बी में स्थित रामनगर में नीलम बाटा रोड़ व बाटा फ्लाईओवर का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-68 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के पीछे की ओर मां भगवती मन्दिर वाली गली का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-69 जवाहर कालोनी में मकान नंबर 1966 से मेन रोड़ तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-70 में सैक्टर-11 स्थित 139ए से 145ए तथा 119 से 128 तक का एरिया शामिल किया गया है। कन्टेनमेंट जोन-71 में सैक्टर-85 के ब्लॉक ए में ए12-14 से ए12-20, ए11-01 से ए11-08 का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-72 सैक्टर-84 में प्लाट नंबर एल-801 से एल-806 तथा एल-807 से एल 8-12 तथा टावर ए, पार्क, इलाइट प्रिमियम का एरिया, शामिल किया गया है। कन्टेनमेंट जोन-73 में आदर्श नगर का पूरा एरिया, कन्टेनमेंट जोन-74 में सुभाष कालोनी सैक्टर-60 में मकान नंबर 1043 वाली गली, कन्टेनमेंट जोन-75 में एसजीएम नगर में गली नंबर-15 व 4, कन्टेनमेंट जोन-76 में सैक्टर-37 स्थित अशोका एंकलेव में मकान नंबर-286 से 300 तथा प्लाट नंबर-167 से 170 व प्लाटर नंबर 150 से 160 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-77 में बल्लबगढ़ के झाड़सेतली में शिव शिवम बिकानेर स्वीट्स, बाबा कम्युनिकेशन, बाबा डेयरी व मिष्ठान भण्डार के पास का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-78 में भारत कालोनी खेड़ी रोड़ व आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल के बीच का एरिया व हैप्पी हार्डवेयर, कन्टेनमेंट जोन-79 में गांव नचैली, कन्टेनमेंट जोन-80 में महावीर कालोनी बल्लबगढ़ में मोहना रोड़ व टीवीएस शोरूम के बीच तथा आनन्त अस्पताल ब्राह्मण वाड़ा का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-81 में मुकेश कालोनी बल्लबगढ़ में जैन विलाज व पीएनबी के बीच का एरिया शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन-82 में न्यू तिलपत कालोनी में ठेके वाली गली, कन्टेनमेंट जोन-83 में प्रेम नगर झुग्गी कलस्टर में बाईपास व आगरा कैनाल के बीच का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-84 में सैक्टर-19 में तालाब रोड़ व मरकज मस्जिद, बाबा नगर में प्लाट नंबर-1360-पी से 1333 पी के सामने का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-85 में सैक्टर-17 में प्लाट नंबर 275 से 385, 286 से 294, 250 से 263, 239 से 249 व पार्क के साथ 285पी तक तथा प्लाट नंबर 283 पी से 994 पी, सरकारी प्राइमरी स्कूल, 746पी, 887पी से 890 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-86 में बसेलवा कालोनी गली नंबर 16 व 17, कन्टेनमेंट जोन-87 में जवाहर कालोनी में राजू हलवाई वाली गली, कन्टेनमेंट जोन-88 में दयाल बस्ती, कन्टेनमेंट जोन-89 में ब्लाॅक एफ संजय कालोनी श्री साईं ऑयल कंपनी सोहना रोड़ का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-90 में सैक्टर-16ए हीवो सोसायटी में फ्लैटर नंबर-1, कन्टेनमेंट जोन-91 में सैक्टर-16 में 1070पी से 1085पी, 1058से 1069पी, कन्टेनमेंट जोन-92 में सैक्टर-21डी में प्लाट नंबर 564 से 570, 324 से 330 और पार्क के सामने का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-93 में सैक्टर-49 सैनिक कालोनी में मकान नंबर 2101 से 2105, 2207 से 2223 तक, कन्टेनमेंट जोन-94 में सैक्टर-29 की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में मकान नंबर 1694 से 1709, 1710 से 1723 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-95 में सरस्वती कालोनी सेहतपुर पल्ला में गली नंबर-22 के मकान नंबर 94 शामिल है। कन्टेनमेंट जोन-96 में सैक्टर-84 पुरीप्रथम में टावर-11 तक, कन्टेनमेंट जोन-97 में गांव फफूंदा तहसील दयालपुर, कन्टेनमेंट जोन-98 में सेहतपुर, बाटा कालोनी पार्ट-2 गली नंबर-9 में मकान नंबर-511 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-99 में 28 में प्लाटर नंबर-1592 से 1607पी, 1630पी से 1643 शामिल हैं। कन्टेनमेंट जोन-100 में सैक्टर-7 फरीदाबाद में प्लाट नंबर 401 पी से 412, 413पी से 444पी, 453पी से 454पी, पार्क, 517पी से 518 तक, कन्टेनमेंट जोन-101 में सैक्टर-10 के प्लाट नंबर 1008 से 1118, 1019 से 1024 और पार्क तक, कन्टेनमेंट जोन-102 में गांव मच्छगर, कन्टेनमेंट जोन-103 में सैक्टर-10 के प्लाट नंबर 577पी से 594पी, 651पी, 652पी और पार्क का एरिया शामिल है।
इसी प्रकार से कंटेनमेंट जोन-104 में भुदत्त कॉलोनी, बल्लभगढ़ में स्थित सी.आर. मॉडर्न हाई स्कूल की दक्षिण वाली दूसरी पॉकेट को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-105 में आदर्श नगर, बल्लभगढ़ स्थित पंजाबी धर्मशाला के पास वाली गली नं. 2 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-106 में सेक्टर-18 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्लाट नं. 739 से 873 वाली पॉकेट को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-107 में सेक्टर-21सी में स्थित प्लाट नं. 682 पी से 697 पी, 670 पी से 681 पी और पार्क को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-108 में मेन बंद रोड, काबली गुरुद्वारा गली और शहीद भगत सिंह मार्ग के बीच वाला ब्लॉक ए, मकान नं. 3991 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-109 में बसेलवा कॉलोनी की गली नं. 4 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-110 में सेक्टर-29 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की प्लाट नं. 1150 से 1173, 1339 से 1340 वाली लेन एवं पार्क को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-111 में सेक्टर-9 के निम्न दो एरिया:- (क) प्लाट नं. 1177 पी से 1193 पी, 1241 से 1252 (ख) प्लाट नं. 1894 से 1207 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-112 में बल्लभगढ़ स्थित विष्णु कॉलोनी के निम्न तीन एरिया:- (क) अधिवक्ता धरमबीर नागर मार्ग, अजित कॉलोनी (विष्णु कॉलोनी) (ख) गली नं. 1 (ग) डीवीएन सीनियर सेकंड्री स्कूल के पीछे कुशवाहा इंटरप्राइजेज वाली गली को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-113 में रेलवे लाइन से लगता हुआ ए.सी. नगर को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-114 में जाजरू गाँव को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-115 में सेक्टर-19 स्थित वर्धमान मॉल के साथ हुई झुग्गीयों को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-116 में सेक्टर-65 स्थित प्लाट नं. 1835 से 1839 पी को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-117 में सिकरोना गाँव को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-118 में सेक्टर-31 में प्लाट नं. 310 से 327 वाली लाईन को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-119 में गाँव चंदावाली को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-120 में नई बसेलवा कॉलोनी की गली नं. 12 और 15 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-121 में एनआईटी स्थित राहुल कॉलोनी की म.नं. 404 वाली गली को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-122 में सेक्टर-52 स्थित पर्वतीया कॉलोनी में प्लाट नं. 915 से 918 और 927 से 929 तक वाली गली को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-123 में संत नगर को शामिल किया गया है।

Wednesday, 3 June 2020

जेसीबी कंपनी ने करीब 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। शहर की औद्योगिक जान कहे जाने वाली बल्लबगढ़ स्थित जेसीबी कंपनी में से अपने लगभग 38 अन्य कर्मचारिओं के साथ नौकरी से आज अचानक निकाले गए।  कर्मचारी ने आंख से निकले आसूं को छिपाते हुए बताया कि जेसीबी कंपनी कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के बाद लगभग 2 महीने बाद खुली है।और खुलते ही कर्मचारिओं को नौकरी से निकाले जाने का क्रम जारी है। कोरोना महामारी मे से निपटने में व्यस्त फरीदाबाद प्रशासन का लाभ उठाते हुए कंपनी में रोजाना कर्मचारी निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी द्धारा लाभ के लिए बनाये गए मानक में लाभ प्रतिशत आने वाले भविष्य में कम न हो इसकी सुनिश्चिता के लिए यह छटनी की जा रही है।दूसरा अब ज्यादातर जेसीबी के प्रमुख मॉडल बल्लबगढ़ स्थित इस यूनिट से बंद कर जयपुर में बनी नई यूनिट में बनाये जायेंगे इसलिए भी अभी से छटनी की जा रही है।और लगभग आधे से ज्यादा प्रोडक्शन का काम जयपुर शिट भी हो गया हैं बाकि बचा हुआ भी आने वाले कुछ ही महीनों में हो जायेगा।यानि हरियाणा सरकार को कई करोड़ के राजस्व का नुकसान तो मजदूर-कर्मचारी सड़क पर। मतलब फरीदाबाद में नई मदर यूनिट आयी नहीं लेकिन जाने जरूर लगीं हैं।जेसीबी के इन प्रमुख मॉडल की प्रोडक्शन के यहाँ से चले चले जाने ये इन प्रसिद्ध मॉडलों के छोटे छोटे कलपुर्जे बना रहीं फरीदाबाद की कई सौ छोटी छोटी वर्कशॉप का क्या हाल होगा,जिनके ऊपर हजारों परिवार आश्रित है,यह सोच कर ही शरीर में सिहरन सी उठने लगती है क्योकि वह आने वाला काल कोरोना काल से भी बुरा होगा यानि  फरीदाबाद को फकीराबाद  बनाने की एक कदम ओ

बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी में उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां। छाया : नितिन बंसल


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ सहित फरीदाबाद में जहां कोरोना वायरस ने अपने पांव पूरी तरह से पसार लिए है वहीं लोगों में इसके प्रति अभी भी जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। बल्लभगढ़ में भी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और यहां अनेकों मामले सामने आने के बावजूद भी लोग अभी भी अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी और सब्जी मण्डी में उमडऩे वाली भीड़ कोरोना विस्फोट का कारण बन सकती है, यहंा प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग एकत्रित हो रहे है जो किसी भी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते, जिससे यहां कभी भी कोरोना के मामले बढ़ सकते है। गौरतलब है कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी, मुजेसर सब्जी मण्डी और सेक्टर-16 सब्जी मण्डी में अनेकों ऐसे आढ़ती व सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाए गए है, जो मंडी में ही संक्रमित हुए थे और अब बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी के हालात देखकर माना जा रहा है कि यहां अगर कोई पॉजिटिव मरीज मिला तो सैकड़ों लोगों को अपनी गिरत में ले लेगा। लोगों का कहना है कि यहां आने वाले लोग किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते और इसकी जानकारी पूरी तरह से जिला प्रशासन के अािकारियों को दे चुकी है परंतु स्थिति ढाक के तीन पात वाली है। यहां यह भी सोचनीय विषय है कि करीब 15 से यादा मरीज बभगढ़ में पॉजिटिव मिले है और अगर ऐसे हालात रहे तो यहां कोरोना के मामले बढ़ सकते है। बभगढ़ के जजपा नेता मनोज गोयल का कहना है कि  पुलिस प्रशासन विधायक दल द्वारा किसी भी तरह की कोई भी बंद गरीबों को नहीं दी जा रही है, केवल सामाजिक संस्था में जो गरीबों की मदद कर रही हैं जरूरत हो तो कोई भी मदद नहीं पहुंच पा रही है। 



र।

ईंट के भट्टे पर छापा मारकर प्रशासन ने कराया मजदूरों को बंधन मुक्त

प्रशासन के अधिकारियों ने ईट भट्ठे पर कार्यवाही व छापा मारकर प्रशासन ने कराया मजदूरों को बंधन मुक्त । छाया : नितिन बंसल


फरीदाबाद, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। लॉक डाउन 4 खम हो गया है और अनलॉक 1 चल रहा है। पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद की सीमाओं से लाखों मजदूर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड अपने घरों पर चले गए, लेकिन अभी भी काफी मजदूर ऐसे हैं जो घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन उनके मालिक उन्हें फरीदाबाद से जाने नहीं दे रहे। ऐसा ही मामला फरीदाबाद के फफूंडा गांव में सामने आया है, जहां एक ईंट के भट्टे पर उसके मालिक ने कई मजदूरों को बंधक बनाकर रखा हुआ था और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा था। मित्तल भट्टे के नाम से यह शिकायत पिछले दिनों मुकेश नामक मजदूर ने प्रशासन को लिखित रूप में दी तो प्रशासन हरकत में आ गया। जिला प्रशासन में बभगढ़ के तहसीलदार सुशील आी के नेतृव में लेवर विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस और अय विभाग की टीम को भट्टे पर भेज दिया। सभी सरकारी अधिकारियों ने मजदूरों को बंधन मुक्त कराया तथा उनके ार पर रवाना किया गया। भरी धूप में बुगी में सवार होकर जा रहे मजदूरों की मानें तो यहां उहें न तो खाने के लिए पर्याप्त भोजन ही दिया जा रहा था बल्कि भट्टे का मालिक उनके साथ गाली गलौज करता था। इसके अलावा मजदूरों के साथ मारपीट करता और उनकी तनवाह भी उहें नहीं दी जा रही थी। मजदूरों की मानें तो वे अपने ार जाना चाहते थे, लेकिन उहें जाने भी नहीं दिया जा रहा था। वही बभगढ़ के तहसीलदार सुशील आी ने बताया कि मुकेश नामक किसी मजदूर ने फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को उहें बंधक बनाने जैसी कई शिकायतें लिखित रूप में दी थी। उसी शिकायत के आधार पर आज भी संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ यहां छापा मारने पहुंचे हैं। उनकी माने तो मजदूरों को उहोंने वंदन मुक्त करवा दिया है।



हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली क...