प्रशासन के अधिकारियों ने ईट भट्ठे पर कार्यवाही व छापा मारकर प्रशासन ने कराया मजदूरों को बंधन मुक्त । छाया : नितिन बंसल
फरीदाबाद, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। लॉक डाउन 4 खम हो गया है और अनलॉक 1 चल रहा है। पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद की सीमाओं से लाखों मजदूर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड अपने घरों पर चले गए, लेकिन अभी भी काफी मजदूर ऐसे हैं जो घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन उनके मालिक उन्हें फरीदाबाद से जाने नहीं दे रहे। ऐसा ही मामला फरीदाबाद के फफूंडा गांव में सामने आया है, जहां एक ईंट के भट्टे पर उसके मालिक ने कई मजदूरों को बंधक बनाकर रखा हुआ था और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा था। मित्तल भट्टे के नाम से यह शिकायत पिछले दिनों मुकेश नामक मजदूर ने प्रशासन को लिखित रूप में दी तो प्रशासन हरकत में आ गया। जिला प्रशासन में बभगढ़ के तहसीलदार सुशील आी के नेतृव में लेवर विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस और अय विभाग की टीम को भट्टे पर भेज दिया। सभी सरकारी अधिकारियों ने मजदूरों को बंधन मुक्त कराया तथा उनके ार पर रवाना किया गया। भरी धूप में बुगी में सवार होकर जा रहे मजदूरों की मानें तो यहां उहें न तो खाने के लिए पर्याप्त भोजन ही दिया जा रहा था बल्कि भट्टे का मालिक उनके साथ गाली गलौज करता था। इसके अलावा मजदूरों के साथ मारपीट करता और उनकी तनवाह भी उहें नहीं दी जा रही थी। मजदूरों की मानें तो वे अपने ार जाना चाहते थे, लेकिन उहें जाने भी नहीं दिया जा रहा था। वही बभगढ़ के तहसीलदार सुशील आी ने बताया कि मुकेश नामक किसी मजदूर ने फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को उहें बंधक बनाने जैसी कई शिकायतें लिखित रूप में दी थी। उसी शिकायत के आधार पर आज भी संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ यहां छापा मारने पहुंचे हैं। उनकी माने तो मजदूरों को उहोंने वंदन मुक्त करवा दिया है।
No comments:
Post a Comment