बल्लबगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जीवन नगर में गंदा पानी व सीवर जाम की समस्या को लेकर रविवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा धरने पर बैठ गए। सडक़ पर बैठे हुए लोग कीर्तन करने लगे और विधायक मंजीरा बजाने लगे। पंजाब नेशनल बैंक संजय कालोनी के पास वार्ड नंबर -5 मेन सोहना रोड जीवन नगर पार्ट 2 में सीवर का पानी भी लोगों के लिए भारी सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि एक बारगी विधायक की शिकायत पर पानी निकासी को लेकर एक एसडीओ व जेई को सस्पैंड भी किया जा चुका है। मगर यह व्यवस्था दुरूस्त ही नहीं हो रही है। इस सब से परेशान विधायक भी अपने लोगों के साथ धरने पर बैठक गए। बता दें कि एनआईटी विधानसभा क्षेा में पानी का संकट व सीवर जाम की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारा बनी हुई है। पूरे विधानसभा क्षेा में लगभग यही परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस विधायक ने हाल ही में डीसी को पा भेजकर अपने इलाके की समस्या से अवगत करवाया था। इससे पहले वह नगर निगम कमिश्नर से भी मिलकर आए थे। इसके बाद भी उनके इलाके की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही पेयजल संकट को लेकर लोगों ने पिछले दिनों सेकटर-55 व गौंछी रोड पर धरना प्रदर्शन किया था। सेकटर-55 में तो विधायक नीरज शर्मा भी धरने पर बैठे थे, मगर वहां पुलिस ने सेक्टरवासियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि इस धरने में बैठे विधायक नीरज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था । इसके बाद गौंच्छी मोड पर लोग प्रदर्शन करने पर उतर आए। तमाम कोशिशों के बाद लोगों ने सडक़ से जाम हटाया। रविवार को एक बार फिर से जीवन नगर के लोग सडक़ों पर उतर आए। जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी, पानी का संकट भी लोगों को बंूद बंूद के लिए तरसाने लगेगा। इस इलाके के लोग टेंकर माफियाओं के भरोसे हैं। उहें पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है, जबकि दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन पेयजल व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करता है। मगर फिर भी लोग यासे के यासे हैं। ऐसी ही समस्याओं को लेकर विधायक धरने पर बैठकर कीर्तन करने के लिए मजबूर हो गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हर साल खर्च होते हैं करोड़ों रुपये, बिजली कटौती से फिर भी राहत नहीं
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले में मरम्मत कार्य के नाम पर हर साल पांच से सात करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को बिजली क...
-
बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी में उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी) । बल्लभगढ़ सह...
No comments:
Post a Comment